
फतेहपुर । ब्लॉक ऐरांया के निहालपुर सनी गांव में नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर द्वारा नमामि गंगे परियोजना मे युवाओं की सहभागिता के अन्तर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज में जिला परियोजना अधिकारी एवम् प्रधानाचार्य राम लखन मौर्या के निर्देशन में प्रारंभ किया गया । जिसमें अध्यापक मनीष अग्रहरी,सद्दाब हुसैन,स्पेयर हेड रुची,रामू मिश्रा राम प्रकाश उपस्थित रहें । मड़वा,चकहैबतपुर गौती,भउनागड़,कलायनपुर कसार गांव से आए हुए 50 युवाओं का गंगा दूत पंजीकरण किया गया । जिला परियोजना अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा गंगा नदी को स्वच्छ करने के लिए सरकार तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है ।
माननीय प्रधानमंत्री जी हमेशा से गंगा स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाए जाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं ।
वर्तमान में उन्हीं की प्रेरणा से पूरे देश में बहुत सारे युवा एवं स्वयंसेवी संगठन मां गंगा के संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं । विगत 3 वर्षों में नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से जागरूकता और प्रशिक्षण के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 24 जनपदों में चलाए जा रहे हैं ।
इस परियोजना के सफल संचालन में संबंधित जनपद के जिला युवा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी के साथ-साथ स्पेयरहेड टीम,गंगादूत एवं नेहरू युवा मंडल के सदस्य हैं । हमारे छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़ी सफलताएं मिलती हैं।