
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ । पार्थ आद्मान्त गोमती नगर विस्तार में नव गठित सीनियर सिटीजन क्लब के समस्त सदस्यों द्वारा 25 दिसम्बर क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम के साथ सीनियर सिटीजन व जीनियस प्रेस एसोसिएशन उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे द्वारा केक काट कर मनाया गया ।
श्री खरे ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार ईसाई समुदाय का त्योहार है । लेकिन इसे पूरा विश्व एवं हर धर्म और समुदाय के लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं । यह त्योहार यीशु मसीह के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है । यीशु मसीह ने ईसाई समुदाय के सभी गुनाहों के लिए स्वयं को सूली पर चढ़ा दिया था । आज आवश्यकता है कि पूरा विश्व यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चल कर विश्व से अत्याचार और अन्याय को मिटा दे ।
इस अवसर पर कैप्टन वी०के०सिंह,उज्जवल कुमार बनर्जी, अजय कुमार श्रीवास्तव,विकास चन्द्र अग्रवाल,वी०एस०अय्यर, डॉ० योगेश द्विवेदी,अनिल कुमार राय,सुमन कुसुमवाल,कमलेश सिंह,विनोद कुमार दुबे,अनिल त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे ।