
जहानाबाद-फतेहपुर : जहानाबाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह सभासद महेश चौरसिया व सभासद सतीश गुप्त ने क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को मेडिकल किट, ग्लब्स व सैनिटाइजर आदि भेंट किया ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह ने आंगन -वाड़ी कार्यकत्रियों वाह आशा बहू क्षेत्र में जाकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं स्वयं सुरक्षित रहने को कहा ।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं का एक अहम रोल है और वह अपनी सक्रियता से कोरोना जैसी महामारी व संक्रामक बीमारियों से सचेत रहने के प्रति लोगों को जागरूक कर सकती हैं । जिससे बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है ।