
बिन्दकी-फतेहपुर : मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गए पुलिस ने दोनों ही मामलों में दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । वहीं सभी घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा ।
आज शुक्रवार की देर रात को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घरहीखेड़ा गांव में छोटे बच्चों की विवाद के बाद बड़े लोगों के बीच कहासुनी गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिसमें एक पक्ष से छोटू उम्र 19 वर्ष पुत्र रामस्वरूप नीलू उम्र 28 वर्ष पुत्र रामस्वरूप तथा रामप्यारी उम्र 45 वर्ष पत्नी रामस्वरूप तथा दूसरे पक्ष से गौरी देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सुनीता देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी महेंद्र तथा आकाश उम्र 16 वर्ष पुत्र सुरेंद्र घायल हो गए दोनों पक्षों के लिए पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
वही दूसरी ओर जाफरगंज थाना क्षेत्र के गांव में मामूली कहासुनी और नशे बाजी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई । जिसमें विजय भान उम्र 24 वर्ष उसका भतीजा जीतेंद्र कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र चंद्रभान तथा दूसरे पक्ष से शिव भान उम्र 40 वर्ष तथा उसकी 15 वर्षीय पुत्री पूनम देवी घायल हो गए । दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।