
कानपुर । सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बालाजी वेद विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष व श्रीकृष्ण जन्म भूमि न्यास के उपाध्यक्ष राष्ट्रसंत स्वामी गोविंद देव गिरी जी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा सतीश महाना ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूजन कर किया । कार्यक्रम का संचालन समन्वय सेवा समिति ट्रस्ट कानपुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया ।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष व श्रीकृष्ण जन्म भूमि न्यास के उपाध्यक्ष राष्ट्रसंत स्वामी गोविंद देव गिरी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट पूरे भारत में वेद विद्यालय खोल रहा है और उत्तर में जम्मू तथा उत्तर पूर्व मणिपुर में भी वेद विद्यालय संचालित है तथा कानपुर नगर के सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बालाजी मंदिर सामने यह 37वां खोला गया है जो यहां के गौरव की बात है ।
कानपुर में सामवेद की मध्याह्न शाखा की शिक्षा दी जायेगी तथा जो लुप्तप्राय घनांतक शाखा भी अध्ययन होगा । जिसमें अष्ट वि कृति अर्थात आठ विशिष्ट कृतियों का अध्ययन होगा । समन्वय सेवा समिति ट्रस्ट के संयोजक संतोष अग्रवाल ने बताया की वेद विद्यालय में 15 वेद पाठी छात्रों को निशुल्क प्रवेश मिला है । इसके लिए छात्र की प्रवेश आर्हता कक्षा पांच पास हो और उसका उच्चारण शुद्ध हो प्रवेश लेने वाले छात्र का पहले एक माह का अस्थाई प्रवेश होगा और इसके बाद परीक्षा ली जायेगी जो पास होगा वहीं अध्ययन करेगा । वही छात्रों को गुरूकुल परम्परा के आधार पर ही अध्ययन कराया जाएगा ।
वेद विद्यालय के शुभारंभ से पहले इस विद्यालय के भूमि पूजन करने वाले संत स्वामी सत्यामित्रा नंद जी की मूर्ति का अनावरण विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व गोविंद देव गिरि ने किया ।