
फतेहपुर । मंगलवार को फतेहपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला की अगुवाई में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती श्रुति व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिरुद्ध कुमार से मिलकर उनको अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंटकर व्यापार मंडल की ओर से व जनपद के समस्त व्यापारियों की ओर से नव वर्ष 2023 की ह्रदय से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रिजवान डियर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण गुप्त,युवा के युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू,जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता समाज सेवी,शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त,महामंत्री दीपक साहू, खागा संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह,मिडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, बिनकर गुप्ता,उदय प्रकाश गुप्ता,दिनेश दिवाकर,अखिलेश तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहें ।