
– बडी संख्या में साधु संतो ने भी आकर स्वामी पथिक को नमन कर भंडारा प्रसाद किया ग्रहण ।
बकेवर/फतेहपुर । आज कस्बा बकेवर में सन्त शिरोमणि पथ प्रदर्शक ब्रम्हलीन स्वामी पथिक जी महाराज के 106वें जन्म दिन के उपलक्ष्य पर उनकी जन्मस्थली पथिकधाम बकेवर में आज शनिवार को यज्ञ पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
संत सम्राट ब्रम्हलीन स्वामी पथिक जी महाराज का जन्म कस्बा बकेवर 106 वर्ष पूर्व एक त्रिवेदी (ब्राम्हण) परिवार में ही हुआ था । स्वामी जी की जन्मस्थली होने की वजह से बकेवर कस्बा का यह पूण्य स्थल पथिक धाम के नाम से सुविख्यात है । उनकी जन्मस्थली पथिक धाम में प्रतिवर्ष वृहद रूप से भंडारे का आयोजन पिछले सोलह वर्षों से निरन्तर किया जा रहा है । इस क्रम में आज शनिवार को आयोजित हुए भंडारे में दूर-दूर से बडी संख्या में साधु-संतो के साथ हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर भंडारा ग्रहण किया । भंडारा में भक्तों ने बडे श्रृद्धा भाव के साथ प्रतिभाग किया । इस दौरान हजारों की संख्या में बच्चों से लेकर महिलाओं और युवक-युवतियों की भीड़ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए जुटी रही । जहां श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के साथ परिवार के लिए प्रसाद ले जाते हुए भी देखें गए । सुबह से ही भक्तजनों का तांता देर रात्रि भंडारा ग्रहण करने के लिए लगा रहा । साधु-संतो के बीच सहित सैकड़ो की संख्या में आये दंडी स्वामी श्रृद्धा और आकर्षक का केंद्र बने रहे ।
भंडारा आयोजन में प्रमुख समाजसेवी कामता प्रसाद तिवारी, ललित मिश्रा,धर्मेंद्र द्विवेदी,विवेक शुक्ला,शुभम शुक्ला,श्रीराम मिश्रा,लक्ष्य,अथर्व,दिव्या,पलक,दीक्षा,प्रतिभा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया ।