
फतेहपुर । तहसील सदर,विकास खंड हसवां अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर थरियांव के गौ आश्रय स्थल का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में 81 नन्दी,215 गाय पाए गए । उन्होने भूषा,दाना,चूनी,चोकर,पशुआहार को देखा जो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया । ईयर टैगिंग रजिस्टर को देखा । जिसमे अंकन सही न पाए जाने पर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि रजिस्टर मेनटेन रखा जाय और जिन पशुओं की ईयर टैगिंग नही है फौरी तौर पर करायी जाय ।
उन्होंने कहा कि झगड़ालू प्रवत्ति के पशुओं को अलग शेड में रखने के निर्देश दिए । उन्होंने गौशाला में ठंड से बचाव हेतु काऊ कोट गौपालकों को दिए और निर्देश दिए कि कमजोर, बीमार गौवंशो को ढका जाए । गौशाला में अलाव 05 स्थानों पर जलाए जा रहे है । उन्होंने निर्देश दिए कि हरे चारे की कमी न होने पाए । इसके संबंध में सेक्रटरी द्वारा बताया गया कि पशुचर की 25 बीघे जमीन है जिसमे हरे चारे के रुप मे बरसीन उगायी गयी है । उन्होंने निर्देश दिए कि गौवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए गौ आश्रय स्थल की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाय ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हसवां,प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा,ग्राम सचिव,ग्राम प्रधान,गौपालक सहित संबंधित उपस्थित रहे ।