
फतेहपुर । नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी श्री गोपेश पाण्डेय जी के निर्देशन में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ ब्लॉक विजयीपुर में किया गया । जिसमें मुख्य रुप से स्कूल प्रबन्धक धीरज लाल, योगाध्यापक महेन्द्र सिंह,अध्यापक रितेश,बिरेश,शालिनी,सचान जी,रामप्रकाश एमटीएस उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल,कबड्डी, खो-खो,बालक वर्ग 1600 मीटर दौड़, स्पर्धाएं शामिल रही ।
ब्लॉक बहुआ के स्व० जगन्नाथ पटेल मेवा लाल पटेल स्नात कोत्तर महिला महाविद्यालय रसूलपुर लदी गवां में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य कमलेश योगी जी रहे ।
खेल प्रतिस्पर्धा में वॉलीबॉल,कबड्डी,बालक वर्ग 1600 मीटर दौड़,बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता सामिल रही । विजेता प्रतिभागियों को आचार्य कमलेश योगी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में सहयोगी कार्यकर्ता राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रामू मिश्रा ,रुची देवी, विभागाध्यक्ष श्री सुरजन सिंह भदौरिया, संचालक पंकज सिंह,प्रबंधिका श्री मती अनीता देवी,अध्यापि का नीला मिश्रा,जय प्रकाश दीक्षित,पवन कुमार,बुद्धराज आदि अध्यापक उपस्थित रहे ।