
फतेहपुर । आज बुधवार को सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषि विभाग फतेहपुर पशु पालन विभाग एवं मत्स्य विभाग फतेहपुर के कुल 48 किसानों को प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति फतेहपुर के तत्वाधान में चन्द्रशेखर आजाद कृषि पर्व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर तथा भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर में राज्यस्तरीय कृषक प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी श्रुति जी कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जिलाधिकारी श्रुति ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुर में किसान रबी फसल की खेती गेहूं,जौ,चना तथा सरसों व अलसी के साथ ही दलहन उत्पादन वृद्धि एवं विभिन्न सब्जी वर्गीय फसलों के उत्पादन हेतु उचित प्रबन्धन की जानकारी सीखेंगे । जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी ।
इसी क्रम में उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने कहा कि फसल उत्पादन के साथ ही फसलों के कटाई उपरान्त प्रबन्धन एवं उनके मूल्य संवर्द्धन एवं प्रसंस्करण की भी जानकारी सी०एस०ए० कृषि विश्वविद्यालय व दलहन संस्थान में प्राप्त करें । जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी । कार्यक्रम में ने कहा कि किसान पशुपालन एवं डेयरी से प्रसंस्करण कर अतिरिक्त आय हेतु जानकारी प्राप्त करेंगे ।
भ्रमण दल का संचालन कर रहे संस्था सचिव उमेश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसान फसल व पशुपालन तथा मत्स्य पालन की जानकारी के साथ ही प्राकृतिक एवं जैविक खेती की ज्ञानकारी हासिल करेंगे ।
भ्रमण दल में राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल,सन्तोष यादव,शिव स्वरूप सिंह,कन्हैया लाल,महेन्द्र कुमार,हीरालाल,बाबूराम मौर्य, चन्द्र शेखर व बच्छराज आदि शामिल हैं ।