
फतेहपुर । शहर में अब उत्तर की सर्द हवा का असर दिखने लगा है । सर्दी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है । सुबह-शाम के अलावा अब दोपहर के समय भी लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है । देर रात कंपकंपी भी छूटने लगी है । जिसका असर शहर के बाहरी हिस्सों में सबसे अधिक दिखाई दे रहा है ।
दूसरी ओर शहर के बाहर गरीब बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे सर्दी के इस मौसम में ठिठुरने को मजबूर हैं । ऐसे परिवार की मदद के लिए शहर के युवा विकास समिति के सदस्य आगे आए हैं ।
बुधवार को इन लोगों के द्वारा हसवां बिलंदा के पास हाईवे किनारे मौजूद गरीब बस्तियों में गरीब परिवार के 50 बच्चों को नए गर्म कपड़े बांटे । जिससे उनको ठंड से राहत मिल सके । इस दौरान समाजसेवियों ने बच्चों में खाने के लिए चॉकलेट और बिस्किट भी दिए ।
बिलंदा क्षेत्र के हाईवे किनारे मौजूद झोपड़ियों में गर्म कपड़ा वितरण के दौरान युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा जी ने बताया कि शहर में शीत लहर चलने लगी है ।ऐसे में गरीबों के पास अपने बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए साधन नहीं हैं । संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी जी ने कहा समिति नेकी की दीवार,के माध्यम से नेकी के रथ से लोगो के घरो से छूटे हुये साफ कपड़े एकत्र करके 4 वर्षो से लगातार जरूरतमंद गरीब बस्तियों और ईंट भट्टों पर जाकर गरीब लोगों को कपड़े उपलब्ध कराते हैं ।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अफताब,सुशील,अचार्य रामनारायण ,मंगल सिंह,इमरान अविनाश,विकास,अमित आदि लोग रहे ।