
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरवल मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार रात सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से डीसीएम टकरा हो गई । हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल चालक को उपचार हेतु सरसौल सीएचसी ले गए ।जहां प्राथमिक उपचार कर कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात डीसीएम यूपी 90 T54 92 द्वारा कानपुर से फतेहपुर की तरफ जाते समय नरवल मोड़ के पास हाइवे किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी । जिससे डीसीएम चालक राकेश पुत्र फकीरे निवासी हथगांव थाना जनपद फतेहपुर केबिन में बुरी तरह फंस गया ।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन के बाहर निकालकर इलाज के लिए सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।