
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर (मंझिलेगांव) में आज रात चोर ताला तोड़कर लगभग एक लाख की ज्वैलरी व नगदी चुरा ले गए ।
पुलिस को दी गई में गृह स्वामी अतुल कुमार पुत्र रामदास निवासी शाहजहांपुर (मझिलेगांव) ने बताया है कि गत रात्रि लगभग 3:00 बजे छत के दरवाजे का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोर घर में दाखिल होकर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर चांदी की एक पेटी चांदी की,एक जोड़ी तोड़िया ,पायल,एक जोड़ी सोने के बिजली,दो सोने की अंगूठी,एक सोने की जंजीर,दो जोड़ी चांदी की मीना,दो सोने की कील और लगभग ₹10000 नगद चुरा ले गए । काफी खोजबीन करने के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा ।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक के चार्ज में उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर चोरी की तफ्तीश की जा रही है ।