
चौडगरा/फतेहपुर । मलवां विकास खंड के मौहार स्थित एक मैरिज लाॅन मे प्रयागराज झाँसी शिक्षक एमएलसी पद निर्वाचन प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया ।
नोएडा से आये शिक्षक एमएलसी श्री चंद्र शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार शिक्षको के हित मे काम करने वाली है । ज्ञान विज्ञान का समावेश पाठ्यक्रम मे समाहित हो इसका भी प्रयास जारी है ।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा सरकार शिक्षा नीति से शिक्षको के हितो पर काम करने वाली है । शिक्षको का सुख दुख उनकी समस्या जानने वाली सरकार है । बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने शिक्षको से अनुरोध किया की प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी जी को जिताये यह आपके साथ आपकी समस्याओ मे हर संभव खड़े रहेगे ।
मंच मे प्रत्याशी डॉ. बाबूलाल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा इलाहाबाद से झांसी तक सभी सम्मानित शिक्षकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और हमें पूरा विश्वास है । शिक्षकों के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी और जीत का नया इतिहास रचेगी । इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों से भाजपा को जिताने की अपील की और शिक्षकों के हित में सदा कार्य करने का आश्वासन दिया । जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,मुख्य अतिथि किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल मुकुंद शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने शिक्षको को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के पक्ष मे समर्थन देने की अपील किया ।
इस मौके पर चुनाव मे बिंदकी विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह जीतू,अर्चना त्रिपाठी,मोना शुक्ला,पंकज शुक्ला,रुद्रपाल सिंह गौतम,शिवशंकर सिंह परिहार,आलोक गौड़,संदीप सिंह चौहान,श्रीचंद्र आर्य,मधुराज विश्वकर्मा,स्वयम्बर सिंह,रामप्रकाश सिंह रहे ।