
– जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई संविधान की शपथ ।
– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित महापुरुषों व शहीद स्थलों पर माल्यार्पण व नमन कर दी श्रृद्धांजलि ।
– कारगिल युद्ध,जम्मू कश्मीर,द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले शहीदों की माताओं व पत्नियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित ।
– केंद्रीय मंत्री साध्वी ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर ली सलामी और पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित ।
फतेहपुर । 74वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कैम्प कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में और मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने विकास भवन में तिरंगा झंडा फहराया और सलामी ली । उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई ।
“संविधान में उल्लिखित संकल्प”
“हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी,पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्प लेते हैं ।”
जिलाधिकारी ने गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी , अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने समस्त जनपदवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हर वर्ष पर्व के रूप में मनाते है । आजादी के अमीर शहीदों को नमन कराये हुए उनके बलिदान को याद करते है ।
उन्होंने कहा 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था । हम सबको अपने देश के संविधान को अवश्य अध्ययन करना चाहिए और हम सभी को अपने दायित्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि अपने सम्मान के साथ देश के सम्मान को भी जोड़े जिससे कि देश का समग्र विकास संभव हो सकेगा और देश विकास अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य,अपर उप जिलाधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचार रखे ।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र शादीपुर में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर कारगिल युद्ध,जम्मू कश्मीर,द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाले,उत्तराखंड में शहीद होने वाले शहीदों के माता व पत्नियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब देश के सैनिक सीमा पर रक्षा करते हुए तभी हम लोग देश का विकास करने में सक्षम होते है। सैनिकों की कोई भी समस्या हो,इसको नियमानुसार त्वरित गति से निस्तारण किया जाय ।
पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिरक़त किया और पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की मुख्य अतिथि के रूप में सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ,साध्वी निरंजन ज्योति ने झंडारोहण किया और तिरंगे को सलामी ली और शपथ दिलाई । पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली ।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी । बच्चों का प्रोत्साहित करते हुए प्रोत्साहन राशि भी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी में माँ सरस्वती जी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया । देश का आजाद कराने में जनपद के शूरवीरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । देश विश्व के देशों की नेतृत्व करने की क्षमता रखता है । प्रधानमंत्री भारत सरकार,श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों और देश के नागरिको का समग्र विकास हो रहा है । कोरोनाकाल में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि यदि मुखिया अच्छा होता है तो उनके अधीनस्थ अच्छे कार्य करते है । जिससे कि बिना भेदभाव के सभी को समान न्याय व विकास होता है । हम सब अपने दायित्यों को निभाते हुए आपस मे मिलकर देश को समृद्ध शाली बनाने अपनी अहम भूमिका निभाए ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व उपस्थित नागरिको को यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलायी ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश बाजपेयी , भाजपा जिलामंत्री श्री पुष्पराज पटेल व भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।