
फतेहपुर । उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति फतेहपुर उत्तर प्रदेश विराट नगर सेक्टर नंबर 4 अस्ती रोड फतेहपुर कार्यालय में 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति में कार्यक्रम का शुभारंभ निर्धारित समय 8:30 बजे उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति संस्था सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया । संक्षिप्त गोष्ठी की शुरुआत संस्था सचिव ने दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती को माल्यार्पण व महात्मा गांधी व अन्य शहीदों के चित्र में पुष्प अर्पित किया तथा अपने संबोधन में इस पावन राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के सम्मान में एवं वीर सपूतों की कुर्बानियों से प्राप्त इस आजादी को याद रखने का संकल्प दिलाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया । वहीं संस्था द्वारा चलाये जा रहे ट्रेनिंग सेंटर के बारे में जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर संजय कुमार,अमित श्रीवास्तव,गुड़िया देवी ,अर्चना गोयल ,सतरूपा,किरन,सुनीता,आरती,अंजलि,पूनम देवी गोरेलाल आदि उपस्थित रहे ।