
फतेहपुर । शिक्षक निर्वाचन 30 जनवरी को जनपद के 14 मतदेय स्थलों में सुबह 08 बजे से सायं 04 तक मतदान होगा ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार पाठक एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि कार्यालय रिटर्निंग आफिसर/आयुक्त, झांसी मण्डल,के पत्र के क्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 -इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 30 जनवरी 2023 को प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक मतदान जनपद फतेहपुर में अवस्थित 14 मतदेय स्थलों पर सम्पन्न होगा ।
जनस्वास्थ्य हेतु जन सामान्य को संसूचित किया जाता है कि सिगरेट एवं धूम्रपान निषेध हैं ।
जैसे- सभागार,चिकित्सालय,रेलवे स्टेशन,प्रतीक्षालय,मनोरंजन केन्द्र,रेस्टोरेन्ट,शासकीय कार्यालय,न्यायालय परिसर,शिक्षण संस्थान,पुस्तकालय,लोक परिवहन अन्य कार्यस्थल/कार्यालय आदि में धूम्रपान निषेध क्षेत्र में आते हैं ।
मतदान दिवस पर समस्त मतदान केन्द्रो को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया हैं तथा उल्लंघन करने पर 200/-रू0 तक जुर्माना किया जायेगा ।