
बकेवर/फतेहपुर । थाना बकेवर की देवमई चौकी पुलिस ने पधारा गाँव में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद मुचलके पर छोड़ा । जुआ की फड़ से एक ताश की गड्डी व 2510 रुपए नगद बरामद किया है ।
देवमई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुखविर की सूचना पर ग्राम पधारा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । मौके पर फड से 2510 रुपये व एक ताश की गड्डी बरामद हुई हैं ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में देवमई चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक पाल,कांस्टेबल शिवानंद पाठक,कांस्टेबल राजन लाल,कांस्टेबल अंशुल कुमार के साथ कांस्टेबल शशि शेखर राय रहे ।
बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र ने बताया कि सभी पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है ।