
फतेहपुर : प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिसमें दोनों पक्षों से खुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । एक दिन पहले भी प्रधानी के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी विभाग तथा ईट पथराव हुआ था । वही मारपीट की इस घटना के बाद एक छप्पर में आग भी लगाई गई । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मिस्सी गांव में प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर 2 दिनों से तनाव का माहौल है । इसी के चलते सोमवार की शाम को पूर्व प्रधान मोहम्मद फुरकान तथा दूसरे पक्ष के खुर्शीद अहमद उर्फ डियर के पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी । गाली गलौज के बाद एक दूसरे को ऊपर ईट पथराव भी हुआ था ।
जिसमें मोहम्मद फुरकान घायल हुए थे । उन्हें इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था । पुलिस ने सोमवार को शाम को ही दोनों पक्षों से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था ।
इसी मामले में मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी गाली गलौज के बाद विवाद बढ़ गया ।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर आ गए जमकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई । इसमें एक पक्ष से मतीन अहमद उम्र 65 वर्ष जैद उम्र 26 वर्ष वैश उम्र 24 वर्ष तथा अनीस अहमद उम्र 55 वर्ष गंभीर घायल हुए । वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष से मोहम्मद गुफरान उम्र 30 वर्ष तथा मोहम्मद तौकीब उम्र 26 वर्ष घायल हुए मारपीट की घटना की जानकारी होने पर तुरंत कोतवाली बिंदकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया व गांव में भारी पुलिस बल तैनात हो गया ।
मारपीट की घटना के थोड़ी देर बाद ही एक छप्पर में आग भी लगा दी गई । जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा । तमाम लोग अपने घरों के अंदर दुबक गए पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है । झगड़े में शामिल या झगड़े के बढ़ावा देने वाले कई लोगों को पुलिस की तलाश है ।