
फतेहपुर : बारात शामिल होने आए किशोर का आज सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया । किशोर बारात से अचानक गायब हो गया था । जिसकी खोज खबर होती रही जब नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना चांदपुर को दी गई । जिस का शव आज परसेढा गांव के पास झाड़ियों में मिला ।
थाना चांदपुर के ग्राम परसेढा में बीती 24 मई को सुरेंद्र की लड़की की शादी में लड़का पक्ष की तरफ से कानपुर नगर के थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम जल्ला का किशोर बरात में शामिल हुआ था ।
किशोर आशीष कुमार 15 वर्ष पुत्र स्व सुरेश कुमार बारात से बीती 24 मई की रात बारात से अचानक गायब हो गया था जिसके बाद से लड़का और लड़की दोनों पक्षों में हड़कंप मचा हुआ था । किशोर के गायब होने के बाद से ही उसके नाते रिश्तेदार परिजनों के साथ किशोर को खोजने में जुट गए । जब सफलता नहीं मिली तो बीती देर रात थाना चांदपुर मैं गुमशुदगी की तहरीर दिया । चांदपुर पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया । आज सुबह-सुबह जब गांव के किसान मजदूर खेतों की तरफ गए तो वहां झाड़ियों से बदबू आने से जब झाड़ियों मैं देखा तो एक युवक का शव दिखाई पड़ा ।
सऊदी कर लोगों के बीच हड़कंप मच गया और उन्होंने दफसौरा पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी । ग्रामीणों की सूचना पर दपसौरा चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त कराई । मृतक युवक शिनाख्त थाना सजेती के ग्राम जल्ला निवासी आशीष कुमार 15 वर्ष पुत्र स्व० सुरेश कुमार के रूप में हुई जो बरात में शामिल होने आया था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल वर्मा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल किशोर की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।