
फतेहपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं मुआवजे में हो रही समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में काश्तकारों की जो समस्याएं है । इसको नेशनल हाईवे के पदाधिकारी से समन्वय बना कर काश्तकारों की समस्याओं का निराकरण कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराया जाय ।
उन्होंने कहा कि जिन कास्तकारों को अपने भवन का मुआवजा मिल चुका है परंतु अभी ध्वस्तीकरण नही किया गया है । इसको नोटिस देते हुए भवन का ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाय । उन्होंने कहा कि जमीन संम्बंधी समस्याओ का निराकरण नियमानुसार कराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य फौरी तौर पर कराया जाय ताकि यातायात सुगम बन सके ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्दप्रकाश मौर्या,खागा श्री मनीष कुमार, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, एनएचआई पदाधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।