
बिन्दकी/फतेहपुर । राजस्व विभाग की टीम ने तालाबी रकबे की पैमाइश कर सीमांकन कराया । राजस्व टीम के अनुसार जल्दी नगर के सभी तालाबों की नाव करा कर सीमांकन कराया जाएगा ताकि तालाब की जमीन को सुरक्षित किया जा सके ।
मंगलवार को बिन्दकी नगर के मोहल्ला पुरानी बिन्दकी रूरवा के समीप स्थिति मां ज्वाला देवी मंदिर के निकट स्थित तालाब की पैदाइश के लिए कस्बा लेखपाल भान सिंह तथा रणवीर सिंह यादव आदि पहुंचे तथा तालाब के रकबे की पैमाइश किया और जेसीबी लगाकर मेड़बंदी कर सीमांकन भी किया गया ।
इस मौके पर कस्बा लेखपाल भान सिंह ने कहा कि राजस्व टीम द्वारा तालाब के रकबे के गाटा संख्या 47 की पैमाइश की गई है और जेसीबी मशीन द्वारा मेड बंदी का सीमांकन भी किया गया है ।
उन्होंने कहा कि नगर के अन्य स्थानों पर जहां पर भी तालाब पर अतिक्रमण है । वहां पर पैमाइश कर सीमांकन करने का काम तेजी से चल रहा है ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी मंडल बिन्दकी के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह के अलावा रिंकू सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।