
कानपुर । सिंचाई संघ उ. प्र. का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव अधिशासी अभियंता कानपुर प्रखण्ड निचली गंगा नहर फूलबाग प्रांगण में अवधेश मिश्रा प्रदेश महामंत्री सिंचाई संघ उ. प्र. की देखरेख में सम्पन्न हुआ । अजय कुमार द्विवेदी अध्यक्ष व विनय कुमार गौतम मंत्री निर्वाचित हुए । शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि यासीन खान व अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने की । नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण प्रदेश महामंत्री अवधेश मिश्रा ने दिलाई अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली व कैशलेश चिकित्सा योजना के क्रियान्वयन तथा सेवा सम्बन्धी समस्याओं पर सभी वक्ताओं ने सरकार से मांग की ।
अधिवेशन में प्रमुख रूप से हरीश श्रीवास्तव,प्रेम शुक्ला,विजय शर्मा,विजय करन सिंह,योगेन्द्र सिंह गौतम,अंकित मिश्रा,गौरव द्विवेदी,मोहित शुक्ला,आशीष शुक्ला,उमाशंकर शाह,दिनेश यादव,अभिषेक गंगवार,अरुण सिंह,अनूप शुक्ला,जुगुल दीक्षित ,तजम्मुल अहमद,अमित मिश्रा,कुलदीप त्रिवेदी,आदर्श कुमार, रीतेश बाजपेई,अनुज कुशवाहा,अंशू सोनकर, विवेक शुक्ला, अनीस अहमद,बृजपाल सिंह,सुनीता,ऊषा कुमारी,सुनीता साहू ,पूजा गौड़,सुमन शिवहरे,रविंद्र तिवारी भोला आदि सम्मिलित हुये ।