
जहानाबाद/फतेहपुर । जहानाबाद थाना परिसर में आज शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने जन सुनवाई करते हुए संबंधित को निर्देशित कर शिकायतों का निस्तारण कराया ।
थाना समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा लेखपालों में सुनील कुमार द्वितीय,सुमित कुमार,मनोज कुमार तथा पुलिस विभाग से उपनिरीक्षकों में शिवनाथ सिंह,प्रशांत कुमार कटियार,अमरीश मिश्रा,रामकिशोर यादव, दिनेश सिंह सहित अन्य की मौजूदगी में जन शिकायतों को थानाध्यक्ष ने सुनते हुए ससमय निस्तारण करने का फरमान सुनाया । जिसके तहत जन शिकायतों में आज शिकायतों का निस्तारण हुआ ।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना समाधान दिवस पर कुल 5 शिकायतें आई जिसमें से दो राजस्व विभाग तथा तीन पुलिस विभाग से संबंधित रही । जिनका निस्तारण किया जा चुका है ।