
बिन्दकी/फतेहपुर । वर्तमान परिवेश मे पर्यावरण संरक्षण व गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न उत्पादन के लिए अब किसानो को रासायनिक खेती छोड़कर जैविक खेती करना होगा । युक्त सलाह किसानो को मलवा विकास खंड के फरीदपुर जाफ़राबाद मे ईश एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी इंदौर व कृषि विभाग के संयुक्त नेतृत्व मे आयोजित जैविक किसान मेला मे दी गई ।
मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव के कृषि वैज्ञानिक डॉ . जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा की आज पूरा विश्व पोषक अनाजो का वर्ष मना रहा है । पोषक आनाजो की खेती करना किसान भूल सा गए है । जैविक खेती अपनाकर ही किसान गुणवत्ता युक्त खाद्यान उत्पादन कर सकते है । पशु वैज्ञानिक डॉ० संजय पांडेय ने किसानो को पशु आधारित खेती करने की सलाह दी । प्रगतिशील किसानो रमाकांत तिवारी, वीरेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए परंपरागत खेती,लाभकारी खेती कैसे करे बताया । जैविक मेले मे किसानो के उत्पादो के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे ।
कार्यक्रम का संचालन आलोक गौड़ ने किया ।
प्रावैधिक सहायक सूरज कुमार सरोज,प्रोजेक्ट मैनेजर शुद्धात्म जैन,कोआर्डिनेटर जितेंद्र कुमार सिंह,अनिल मिश्रा,अंशुल गुप्ता रहे ।