
खागा-फतेहपुर : जिले के खागा तहसील के ऐलई गाॅव में शपथ ग्रहण के पश्चात तत्काल पूरे गाॅव में साफ-सफाई का काम युद्व स्तर पर किया गया साथ ही ग्राम प्रधान विजयकरन सिंह लोधी की अध्यक्षता में सदस्यो के साथ बैठक करके कार्य समिति का गठन किया गया । साथ ही गाॅव के चहुमुखी विकास के लिए रणनीति बनायी गयी ।
ग्राम प्रधान विजयकरन सिंह लोधी ने कार्य समिति की बैठक में आये हुए सदस्यों को सम्बोधित करते हुए ने कहा कि हमारे गाॅव में नाली-खडंजा वर्षो से टूटी और जाम पडी थी । जगह-जगह पर नाली का पानी खडंजा किनारे भर जाता था । इसलिए वादे के मुताबिक शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद आज मैने सर्वप्रथम 25 सफाईकर्मी एक साथ बुलाकर साफ-सफाई का काम युद्व स्तर पर किया ।
उन्होने कहा कि सभी सदस्यों से मीटिंग लेकर प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कराये जायेगें । किसी प्रकार का भेदभाव नही किया जायेगा ।
उन्होने कहा कि सभी सदस्य अपने वार्ड की समस्या निःसंकोच कार्य समिति की बैठक में प्रस्तुत करें । जिससे गाॅव का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रह जाये ।
उन्होने कहा कि जनता से किया गया एक-एक वादा पूरा करूॅगा साथ ही विकास योजनाबद्व तरीके से कराया जायेगा ।
इस मौके पर ऐलई सेकेट्री राजेश कुमार,बलराम साहू, अभय प्रताप सिंह,प्रेम सिंह लोधी,सुधर सिंह लोधी,श्रीराम साहू,पवन कुमार, अखिलेश,शिवचरन सिंह,कंधई, फूलचन्द्र, रामऔतार स्वामी शरण,अकबर अली,माया देवी,ठकुरा प्रसाद,रामबहादुर आदि लोग मौजूद रहे ।