
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के कंशमीरीपुर निवासी इंदूदेवी ने जमीन पर जबरन कब्ज़ा,गाली-गलौज,मारपीट,जान से मारने की धमकी व चाँदी की पायल लूट कर भाग जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
कंशमीरीपुर निवासी ईश्वरीयदीन की पत्नी इंदु देवी ने मुकुल सिंह पुत्र अलोपी,नीरज कुमार पुत्र प्रहलाद,अंकित कुमार पुत्र अज्ञात,कैलाश पुत्र बैजू,पंकज कुमार पुत्र कैलाश और अन्य छह लोग निवासीगण लालाबक्सरा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
थानाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया की यह घटना नवम्बर माह की है ।
न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
जांच शुरू कर दी गई है ।
आगे की कार्यवही की जाएगी ।