
बिन्दकी/फतेहपुर । बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । मौके पर भीड़ लग गई ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
ग्रामीणों के अनुसार यदि आप जल्दी न बुझ जाती तो सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल जाती और मामला बड़ा हो जाता ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव में रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से विजय पाल यादव के गेहूं के खेत में आग लग गई ।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भीषण आग देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास और मशक्कत के बाद आग को बुझाया । तब तक विजय पाल यादव की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई । इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय से आग बुझ ना जाती तो गेहूं की फसल सैकड़ों बीघा जल जाती और आग की घटना बड़ी हो जाती । आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस किया ।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लेखपाल तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दे दी है ।