
फतेहपुर । जीएन एकेडमी नई बस्ती आबूनगर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त छात्र छात्राओं को जिसमे 1 रैंक आहिल हसन समीरा नूर सुमैय्या,2 रैंक मो० हस्सान रोजी अल्हन फात्मा 3 रैंक यहया रजा मो० हुजैफ आमना फात्मा वार्षिक रिजल्ट के साथ प्रतीक चिन्ह वितरण किये ।
प्रोत्साहित हेतु समस्त टीचर अर्शी अमरीन मुशा हिदुन नूर शिरिक फात्मा नूरजबी सायबा मोबरिशरा सिद्दीकी प्रियांशी वर्मा गोसिया सईद आसिफा एरम नाज सहायक मो अफजल नजफ़ खान सद्दाम व अभिभावकों को प्रतीक चिन्ह भेंट करते उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ संदेश दिया । शिक्षा के साथ सेवा समर्पण संस्कार उच्चतम स्तर प्रदान करता है ।प्रबन्धक मुजाहिद हसन ने मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा को पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
संदेश में कहा संस्था छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य हेतु उच्चतम शिक्षा प्रदान कर रहा है व पुरुस्कार वितरण करते प्रोत्साहित करता रहता है इस अवसर पर अतिथि श्रवण कुमार पूर्व आर्मी सूबेदार वी के साहू पूर्व आर्मी जी एन एकेडमी की समस्त शिक्षाकाये अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।