
फतेहपुर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नामांकन 14.04.2023 को नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष/सभासद पद हेतु नगर पालिका परिषद बिन्दकी में सभासद पद हेतु-14,नगर पंचायत खागा में सभासद पद हेतु -06 एवं नगर पालिका परिषद सदर में सभासद पद हेतु-12 ,नगर पंचायत बहुआ में अध्यक्ष पद हेतु-02 एवं सभासद पद हेतु-11, नगर पंचायत असोथर में अध्यक्ष पद हेतु-03 एवं सभासद पद हेतु-07, नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में अध्यक्ष पद हेतु-00 एवं सभासद पद हेतु- 02 कुल-अध्यक्ष पद के-05 एवं सभासद के-58 नामांकन हुए ।
● नगर पंचायत खागा में अध्यक्ष पद हेतु-10 एवं सदस्य पद हेतु-14,नगर पंचायत कारीकान धाता में अध्यक्ष पद हेतु-02 एवं सदस्य पद हेतु-10,नगर पंचायत खखरेरू में अध्यक्ष पद हेतु- 03 एवं सदस्य पद हेतु- 14,नगर पंचायत हथगाम में अध्यक्ष पद हेतु-01 एवं सदस्य पद हेतु-02, नगर पंचायत किशुनपुर में अध्यक्ष पद हेतु- 04 एवं सदस्य पद हेतु- 08 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई ।
● नगर पालिका परिषद बिन्दकी में अध्यक्ष पद हेतु-02 एवं सदस्य पद हेतु-14,नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में अध्यक्ष पद हेतु-01,एवं सदस्य पद हेतु-27 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई ।
● नगर पालिका परिषद सदर में अध्यक्ष पद हेतु-02 एवं सदस्य पद हेतु-22,नगर पंचायत बहुआ में अध्यक्ष पद हेतु- 00(शून्य) एवं सदस्य पद हेतु-04, नगर पंचायत असोथर में अध्यक्ष पद हेतु-05 एवं सदस्य पद हेतु-17 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई ।
इस प्रकार जनपद में आज अध्यक्ष पद हेतु-30 तथा सदस्य पद हेतु-132 नामांकन फार्मो की बिक्री हुई ।