
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सम्पन्न कराने हेतु ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतीनगर में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने निरीक्षण किया ।
उन्होंने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान मतदान से सम्बंधित बहुमूल्य सुझाव दिए कहा कि मतदान के लिए प्रशिक्षण में बताया जा रहा है । उसे ध्यानपूर्वक सुने और मतपेटी को खोलने-बन्द करने व सील करना आदि को सीख ले ।
प्रथम पाली में 320 मतदान कार्मिक के सापेक्ष 4 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में 268 के सापेक्ष 02 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे । अनुपस्थित कार्मिकों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए । मतदान कार्मिकों से संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार,मास्टर ट्रेनर सहित मतदान कार्मिक व अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।