
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, सुव्यवस्थित मतदान को सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने तहसील सदर में की जा रही मतदान किट/थैला की पैकेजिंग के कार्य का निरीक्षण किया ।
उन्होंने मतदान में प्रयोग होने वाली सामग्रियों का एक-एक अपने सामने मिलान करा थैले में रखवाया जिसमे पीठासीन डायरी,पेन,पेंसिल,सूजा,इंक पैड,सील,मोहर एवं मतदान से संबंधित सभी प्रपत्र कुल-78 सामग्री थैले में पैक की जानी है ।
उन्होंने कहा कि मतदान किट/थैले में कोविड-19 बचाव हेतु मास्क,सेनेटाइजर भी पैक करने के निर्देश संबंधित को दिए । मतदान में प्रयोग होने वाली सभी सामग्रियों का मिलान कराते हुए संवेदनशीलता एवं पूरे मनोयोग के साथ पैक कराए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री अवधेश कुमार निगम ,तहसीलदार सदर,डीसी एन0आर0एल0एम0 सहित संबंधित उपस्थित रहे ।