
कानपुर । पिछले दिन 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमत कथा होने वाली थी जो की कानपुर में पहली बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होना तय था कथा का दिव्य अयोजन होने से कानपुर समेत आसपास के कई जिलों के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था । सभी के सहयोग से 16 अप्रैल तक सारी तैयारियां कर ली गई थीं ।
जिसमे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के दृष्टिगत कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में होने वाली धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा को फिलहाल अभी के लिए निरस्त किया जाता है । जिसमे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दो दिन का दिव्य दरबार भी लगना था या यूं माना जाए लगभग 7 से 8 लाख भक्तों के पहुंचने का इंतजाम किया गया था इतनी तादात में भक्तों के आने की आशंका थी जिसमें धारा 144 का उलंघन भी होता और अधिकांश विवाद के घेरे में भी रहते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,कथा के स्थगित होने की खबर सुनकर भक्तों में निराशा देखने को मिली पवन तनय आश्रम के महाराज जी का कहना है कि बागेश्वर सरकार के भक्तों को निराश होने आवश्यकता नहीं है । अगले आदेश धारा 144 हटने के बाद यथा उचित समय पर कथा को सुचारू रूप से सम्पन कराया जायेगा ।