
– जिले की 77 शाखाओं के प्रबंधक रहे मौजूद ।
– जी 20 समिट फतेहपुर समिति की योजनाओं पर भी हुई चर्चा ।
फतेहपुर । बड़ौदा यूपी बैंक नए व्यवसाय समीक्षा बैठक जनपद के रानीपुर शाखा में आयोजित की जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक पी के इक्का, उप क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने भी हिस्सा लिया ।
क्षेत्र में शिवाय होटल में संपन्न बैठक में विगत वर्ष के क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं आयामों पर विस्तृत चर्चा पर विस्तृत चर्चा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी० के० इक्का द्वारा की गयी ।
बैंक की शाखाओं को ध्यान दिलाया गया कि किन क्षेत्रों में आपको और कार्य करने की आवश्यकता है । बैठक में आगामी 1 वर्ष (2023-24) के लिये विभिन्न आयामों विशेषकर सरकारी योजनाओं के लिये दिशा निर्देश दिये गये । जी 20 समिट फतेहपुर समिति के समस्त प्रस्ताओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया । बैठक की व्यवस्था क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी श्री प्रदीप जी व अधिकारियो द्वारा की गई थी । बैठक में समस्त शाखा के प्रबंधक मौजूद रहे रानीपुर शाखा के प्रबंधक श्री दिनेश चन्द मिश्रा ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का संचालन डीआरएम राकेश श्रीवास्तव ने किया ।