
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
– महिलाओं का सड़को पर उतर कर आना ही प्रमाण है ।
– समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
– कार्यालय उदघाटन समारोह के बाद जुलूस में दिखी विशाल भीड़ ।
– सपा प्रत्याशी सावित्री देवी के जनसंपर्क में जुटी ऐतिहासिक भीड़ ।
– संख्या इतनी बड़ी थी कि विपक्षी दलों की रातों की नींद उड़ गई ,सहम गए हैं विपक्षी दल ।
– कारवां इतना बड़ा था कि लोग जुड़ते चले जा रहे थे ।
– नगर के बेहतर विकास के लिए लोग सावित्री देवी के साथ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं ।
– अचानक पुलिस जुलूस को रोक लेती है और परमिशन मांग लेती है ।
बिन्दकी/फतेहपुर । सोमवार को जिले के बिन्दकी में समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।

समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु व नगर पालिका बिन्दकी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सावित्री देवी ने किया । इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
क्योंकि बिन्दकी नगर पालिका से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सपा की कद्दावर नेता सावित्री देवी पत्नी स्व० राकेश कुमार गुप्ता है । बहुत ही उदार कर्मठशील और सरल स्वभाव की प्रत्याशी हैं सावित्री देवी । जो लोगों के दिलों में विराजमान है ।
बिन्दकी नगर पालिका से जनता को भरोसा ही नहीं ,विकास का संकल्प लिया है । इनके बेटे रवि गुप्ता “गौरव” भी बहुत ही कर्मठ,जुझारू कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के हैं । जो बहुत ही संघर्षशील हैं । लगातार जनसंपर्क कर लोगों के दिलो में बैठ रहे हैं ।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगकर सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं और सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को भी जनता को बताएं ।
उद्घाटन के बाद समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व प्रत्याशी ने बिन्दकी नगर में भ्रमण कर अपनी ताकत को दिखाया । खजुहा चौराहा से फाटक बाजार होते हुए बजाजा गली से लोहाई गली होते हुए वापस नाजाही बाजार होते हुए कार्यालय आते हुए खजुहा चौराहा आ रहे थे । तभी नगर निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक व भारी पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च निकाला जा रहा था तभी पुलिस ने समाजवादी पार्टी का काफिला को रोक दिया गया और सख्त चेतावनी दी कि जुलूस का परमिशन है आपका । फिर पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा कहा गया कि सभी तत्काल यहाँ से जाए नही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता,यूनुस खान,महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा,अनीस डायमण्ड , लल्ला भाई के अलावा बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।