
बिन्दकी/फतेहपुर । नगरपालिका परिषद बिन्दकी से समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद की कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी पति स्व० राकेश कुमार गुप्ता (मील वाले) के बेटे रवि गुप्ता “गौरव” जो सपा के बहुत ही कर्मठशील युवा नेता है । उनके द्वारा लगातार घर घर जाकर युवा,बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट और जनसमर्थन मांगा ।
लोगों का जन समर्थन बृहत स्तर पर मिल रहा है । लोगो का अस्वासन ही नहीं बल्कि सबका साथ भी मिल रहा है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सबने ठाना है कि युवा प्रत्याशी को ही नगर पालिका का अध्यक्ष तय करना है ।
घर घर जाकर मतदाताओं से विजय दिलाने का जहां आशीर्वाद मांगा । वहीं नगर के विकास का लोगों को भरोसा दिलाया ।
वहीं समाजवादी प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी ने भी नगर में महिला समर्थको के साथ भ्रमण कर जन समर्थन की अपील किया और अधिक से अधिक मतदान कर जिताने की अपील किया ।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी की पारिवारिक पृष्ठ भूमि को देखते हुए व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है । इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
[user_registration_form id=”20673″]