
फतेहपुर । ग्राम समाज की भूमि में किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ एक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में जनपद के तीनों तहसीलों सदर,खागा,बिन्दकी में आज ग्रामो में राजस्व टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत ग्राम सभा की भूमि का अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया गया ।
तहसील सदर के करसंवा में चकमार्ग 136/0.0690 एवं 95/0.0400 हेक्टेयर, आदमपुर में खलिहान 1271/0.04 00 हे0,चितौरा में बंजर 466/0.4410 हे0,कुसुम्भी में तालाब 1412ख/1.4980 हे0,अभैया लक्ष्मनपुर में पशुचर 338मि0/0.0690 हे0,घनसुरपुर में बंजर 347/0.1280 हे0 एवं त्रिलोकीपुर में तालाब 137/0.3970 हे0 ।
तहसील खागा के मउपारा में नवीन परती 1426/0.1490 हे0,तककीपुर में चकमार्ग 224/0.0160हे0, मंडवा मु0प्रथम में चकमार्ग 1261/0.0560 हे0,1346/0.0460 हे0,जय रामपुर में तालाब 3/1.6760 हे0 एवं कुठली में चकमार्ग 260/0.0310 हे0 ।
तहसील बिन्दकी के कोठा बखरिया में चकमार्ग 28/0.1190 हे0,नाली 66/0.0950 हे0, चकमार्ग 36/0.2310 हे0, शिवरी में रास्ता 491/0.0400 हे0, 296/0.1210 हे0, हजरतपुर बा0क्षे0 मे चकमार्ग 398/0.0807 हे एवं बसावन खेड़ा में चकमार्ग 101/0.0180 हे0,108/0.0560 हे0, नाली 100/0.0320 हे0 ।
इस प्रकार कुल-16 ग्रामो में भूमि अतिक्रमण हटवाते हुए ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया ।