
फतेहपुर । नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने जिले के रक्त केन्द्रों में चल रही रक्त की कमी चलते आज अपना 38वां स्वेछिक रक्तदान जिला चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में सर्व फार ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में किया ।
रक्तदान करने पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ० पी के सिंह ने नायब तहसीलदार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
वही नायब तहसीलदार विकास पाण्डे ने युवा पीढ़ी से आह्वाहन किया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती,रक्तदान करने से हमारे शरीर मे होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है । इसलिये हम सभी को समय-समय से रक्तदान करना चहिये ।
इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से लैब टेक्नीशियन स्वाति सिंह, नरेंद्र, परामर्शदाता दीपाली वर्मा उपस्थित रहे ।