
फतेहपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई की जगह अब 21 मई को आयोजित होगी ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई के स्थान पर 21 मई 2023 (दिन रविवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु अधि सूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार पंचायत एवं नगरीय निकाय उ0प्र0 के पत्र द्वारा 9 अप्रैल 2023 को जारी की गई थी ।
उक्त के परिपेक्ष्य में 13 भी के दिन द्वितीय शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत अब 21 मई दिन रविवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन का निर्णय मा0 कार्यपालक अध्यक्ष महोदया उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिया गया है ।