
बिन्दकी/फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी बृहत स्तर पर जमीनी स्तर पर अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है ।
नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 4 मई को बिन्दकी नगर पालिका अध्यक्ष के चेयरमैन और 25 वार्ड से सभासद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार में जोर पकडऩे लगा है ।
वही नगर पालिका परिषद बिन्दकी से समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सावित्री देवी और उनके बेटे रवि गुप्ता “गौरव” जो कि जमीनी स्तर पर जुझारू कार्यकर्ता है ।बिन्दकी में इनकी छवि नेता के रूप में नही बल्कि एक अच्छे व्यक्तित्व इंसान के रूप में है और बेहतर विचारधारा के लिए जाने जाते हैं । हमेशा हर एक तबके के नागरिकों के साथ खड़े हुए देखा गया है । आज भी चुनावी जनसंपर्क के दौरान लोगो ने सपा प्रत्याशी को आड़े हाथों लिया और लोगो ने कहा हम आपके साथ है । बड़े बुजुर्गों का मिल रहा आशीर्वाद ।
रवि गुप्ता ने कहा कि हम वायदे और आश्वासन से नहीं विकास का संकल्प लेकर आप सबके बीच में खड़ा हूँ । नगर के वार्ड,गली,मोहल्लों में मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क करने का काम लगातार कर रहा हूँ ।
सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं । जहाँ इस जनसंपर्क से नगर में समाजवादी पार्टी का जोर शोर तेज होता दिख रहा है ।
समाजवादियों के जनसंपर्क अभियान से गली मोहल्लों में गूंज रहा सावित्री देवी और बेटे रवि गुप्ता का शोर ।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है और सपा का जनाधार बढ़ता हुआ दिख रहा है वैसे-वैसे अध्यक्ष पद के और प्रत्याशियों में भी चहल कदमी तेज हो गई है । जिसको देखते हुए विपक्षी दलों ने भी चुनावी प्रचार की ताकत झोखनी शुरू कर दिया है । जिसको लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है । नगर के हर गली-मोहल्ला व चौक-चौराहों पर इस समय चुनावी चर्चा का ही दौर चल रहा है । हर कोई अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने का समीकरण बता रहा है ।