
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रकाशित परीक्षा परिणाम में देवमई विकास खंड के ग्राम कुचवारा निवासी रमाकांत के पुत्र अंकुश ने दसवीं (हाई स्कूल) की परीक्षा में 583 अंकों के साथ उत्तीर्ण कर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का जहां नाम रोशन किया है ।
वही जनपद फतेहपुर का भी नाम रोशनी में चमक हुआ है ।अंकुश कानपुर जनपद के ग्राम उमरी विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र था । जिसका कानपुर जनपद में दूसरा स्थान है ।
इसी क्रम में मलवां विकास खंड के सर्वोदय इंटर कालेज के बारहवीं कक्षा के छात्र आयुष तिवारी पुत्र अशोक कुमार तिवारी निवासी सिकरोडी ने 479 अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवां स्थान हासिल कर अपने माता पिता के साथ विद्यालय व जनपद का मान बढ़ाया है । प्रदेश में स्थान हासिल करने वाले छात्रों को विद्यालय के शिक्षकों,उनके परिजनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।