
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के दिशा निर्देशन में ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतीनगर फतेहपुर में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीपीटी के माध्यम से दिया गया ।
प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वयं निष्पक्ष रहते हुए मतदान सम्पन्न कराने के प्रत्येक बिन्दुओ की जानकारी विस्तापूर्वक दी गयी ।
प्रथम पाली में 280 मतदान कार्मिक के सापेक्ष 4 अनुपस्थित थे । जिनमें 02 मतदान अधिकारी प्रथम एवं 02 मतदान अधिकारी द्वितीय कुल 04 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए ।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में 280 के सापेक्ष 05 मतदान कार्मिक अनुपस्थित थे । जिनमें 01 पीठासीन, 02 मतदान अधिकारी प्रथम एवं 02 मतदान अधिकारी द्वितीय अनुपस्थित थे ।
जिला विकास अधिकारी श्री प्रमोद सिंह चंदरौल ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों निर्देशित किया जाता है कि 29 अप्रैल 2023 तक हर हाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।