
फतेहपुर । बिंदकी तहसील स्थित ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी रत्न शेखर निर्मल का स्थानांतरण हो गया है । जिन्हें आज एक सादे समारोह में अधिवक्ता संघ बिंदकी की ओर से भावभीनी विदाई दी गई । इस मौके पर श्री निर्मल ने कहा की यहां के अधिवक्ताओं ने जो सम्मान दिया वह हमेशा याद रहेगा ।
ग्राम न्यायाधिकारी रत्न शेखर निर्मल को माला अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । इस मौके पर बोलते हुए अधिवक्ता संघ बिंदकी के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई ने कहा कि श्री निर्मल का अधिवक्ताओं के प्रति बहुत ही उत्तम व्यवहार रहा है ।
सचिव सत्यार्थ सिंह ने कहा कि ग्राम न्यायाधिकारी से अधिवक्ताओं को भी काफी कुछ सीखने को मिला है । अपने विदाई समारोह से अभिभूत रत्न शेखर निर्मल ने कहा की पदीय गरिमा व शुचिता का ध्यान रखते हुए । उन्होंने आप सबके बीच में कार्य किया है । इस दौरान अगर कभी विधिक व्यवस्थाओं की वजह से किसी अधिवक्ता को कोई दुश्वारी हुई हो तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं । उन्होंने कहा कि जो स्नेह हुआ सम्मान उन्हें यहां के अधिवक्ताओं से प्राप्त हुआ है वह अविस्मरणीय है ।
विदाई समारोह को अधिवक्ता विप्र नारायण तिवारी,सुरेश चंद तिवारी, आनंद शंकर वर्मा,ज्ञानेंद्र सिंह,सुरेश सिंह चौहान,नरेंद्र मिश्रा,रामदीन कैथल,सूर्यपाल यादव लक्ष्मी सिंह,अशोक उत्तम,श्री राम सोनकर, शैलेंद्र अग्निहोत्री,ऋषभ सिंह रानू ,भारत सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण द्विवेदी ने किया ।