
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के गाँव दिलावरपुर में ग्यारह माह पूर्व विवाहिता का शव फाँसी पर लटका मिला । मृतिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
दिलावलपुर गाँव निवासी राम सहाय रैदास पुत्र घसीटे का विवाह लगभग ग्यारह माह पूर्व कंसाही गाँव के प्रदीप कुमार रैदास की बेटी कोमल उम्र लगभग 23 वर्ष के साथ हुई थी ।
गुरुवार की सुबह कोमल का शव कमरे में पंखे में दुप्पटे से लटकता हुआ मिला । घटना की सूचना पर मृतका कोमल के मायके पक्ष के लोग पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी । उधर मायके पक्ष के लोगों ने पति रामसहाय,जेठ फूल चंद्र, जेठानी राम दुलारी व सास शोभा पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है ।
मौके पर बिन्दकी नयाब तहसीलदार अमरेश कुमार भी पहुंचे और परिवारजनों को ढाढ़स बंधाते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मृतिका कोमल के भाई कुलदीप की तरफ से तहरीर मिली है । चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आगे की कार्रवाई की जाएगी ।