
फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सम्पन्न कराने हेतु ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय शांतीनगर में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण का उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल ने निरीक्षण किया ।
उन्होंने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान मतदान से सम्बंधित बहुमूल्य सुझाव दिए कहा कि मतदान के लिए प्रशिक्षण में बताया जा रहा है । उसे ध्यानपूर्वक सुने और मतपेटी को खोलने-बन्द करने व सील करना आदि को सीख ले ।
प्रथम पाली में 280 मतदान कार्मिक के सापेक्ष 5 अनुपस्थित थे इसी प्रकार द्वितीय पाली में 280 के सापेक्ष 02 मतदान कार्मिक अनुपस्थित थे । उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों निर्देशित किया है कि 29 अप्रैल 2023(अन्तिम दिन) को हर हाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।