
– वॉर्ड नं 25 के प्रत्याशी कमाल अहमद का सरायनीय कदम ।
– 10वी और 12वी मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कार्यालय उद्घाटन में किये गए सम्मानित ।
बिंदकी/फतेहपुर । कल मुगलाही तकिया मैदान के पास स्थिति वार्ड नं 25 से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी कमाल अहमद ने अपने कार्यालय उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । उसके बाद वहा पर मौजूद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को फूल माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को बधाई दी है । हाईस्कूल में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में अली, दानिश, रिदा, सैफ, मुक्ररम, रेहान, मान, अंजली, अरमान, अली, जीनत, महफूज, फरीन तो वहीं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से फैजान,अरबाज, हसीब, वालिया, अलशीफा है । वॉर्ड नं 25 के प्रत्याशी कमाल अहमद को इस सरायनीय कदम के लिए लोगों ने सराहा ।
इस मौके पर कमाल ने कहा कि 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया है । जिससे इनका मनोबल बढ़ेगा क्योंकि ये देश के भविष्य है । वार्ड हमारा परिवार है वार्ड के सभी लोगों की छोटी बड़ी समस्या हमारी समस्या है हम अपने वार्ड वासी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े हैं ।