
फतेहपुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) फतेहपुर ने बताया कि एतदद्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना सं0-206/रा०नि०आ०अनु०-4 /न0नि0/2023 दिनांक 09 अप्रैल 2023 तथा अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन,सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र 20 अप्रैल 2023 द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के द्वारा जनपद फतेहपुर के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्षों एव सदस्यों हेतु 173 मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत 472 मतदेय स्थलों पर प्रथम चरण का मतदान 04 मई 2023 (दिन-गुरूवार) को सम्पन्न होगा ।
उक्त नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट-1881 (एक्ट सं0-26,1881) की धारा-25 द्वारा प्राप्त अधिकारों को प्रयोग करते हुये भारत सरकार की विज्ञप्ति सं0-20/25-26-56 पब-1 दिनांक 08 जून 1957 के अनुसार मतदान दिवस 04 मई 2023 (दिन – गुरूवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है ।