
कानपुर : प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी.टी.रोड में आगामी 31 मई को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । मेले में कुल 467 रिक्तियों हेतु केवल सात कंपनियां भाग लेंगी ।
यह जानकारी प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक (सेवा) एस.पी.द्विवेदी ने दी ।
उन्होंने बताया कि जो इच्छुक अभ्यर्थी व प्रवासी श्रमिक रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कंपनी का चयन कर सिर्फ वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं । कंपनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी । अभ्यर्थी को सेवायोजन कार्यालय नहीं आना है । अभ्यर्थियों द्वारा पोर्टल पर जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन कराया गया है । वह मोबाइल ऑन रखें क्योंकि कंपनियों द्वारा उसी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि मेले में कानपुर देहात,बहराइच,कानपुर नगर में रिक्तियों हेतु 9500 से ₹18000 प्रतिमाह वेतनमान पर जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष है तथा जिन की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक व परास्नातक है । वह अपनी योग्यता अनुसार पदों का चयन कर पुरुष व महिलाएं सिक्योरिटी गार्ड,एग्रीकल्चर ऑफीसर,अकाउंटेंट,कंप्यूटरऑपरेटर ,एचआर एग्जीक्यूटिव,मल्टीटास्किंग एग्जीक्यूटिव, एल.ई., बी.डी.ई.,ऑटो टेक्नीशियन,बिजनेस सपोर्ट एग्जीक्यूटिव, वेब डेवलपर,सॉफ्टवेयर डेवलपर,हेल्पर,साइट इंचार्ज,मैनेजर,सुपरवा -इजर,स्टोर कीपर,सेल्स मैनेजर,असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर आदि पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रोजगार मेले में एसआरए सिक्योरिटी एजेंसी,मगध एग्रोटेक जौनपुर,एक्जेंट एक्वा प्रा. लि.,स्कॉर्पियस इंडिया लखनऊ,कल्याणी सोलर,स्मार्ट टच इन्फ्राट्रक्चर प्रा.लि.श्री राम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां मेले में प्रतिभाग करेंगी । रोजगार मेला प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि अभी कंपनियां बढ़ भी सकती हैं ।