
कानपुर : श्रम विभाग की खाली जमीनों एवं वेलफेयर सेंटर को आवासीय योजना में तब्दील किए जाने पर सबसे पहले श्रम विभाग के कर्मचारियों को आवंटित किया जाए श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने श्रमायुक्त महोदय से मांग की है कानपुर सहित कई जनपदों में श्रम विभाग के अधीन जमीन खाली पड़ी है ।
शासन की मंशा है कि उस पर आवासीय योजना बनाई जाय जिसके लिए विकास प्राधिकरण को दिए जाने का प्रस्ताव है ।जिस पर श्रम विभाग के कर्मचारियों का पहला अधिकार है ।जाजमऊ,बाबूपुरवा,शास्त्री नगर,विष्णुपुरी,रायपुरवा,साइटनंबर एक ,बेनाझाबर ,सिविललाइंस सहित पॉश इलाके में जमीन और वेलफेयर सेंटर स्थित हैं ।