
बिंदकी (फतेहपुर) : राजकीय पॉलिटेक्निक में तासुकू कोटिंग वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद (Rdevis ग्रुप कंपनी) द्वारा अंतिम वर्ष के पेंट टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं का पुल कैंपस का आयोजन किया गया ।
राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर के 17 छात्र- छात्राओं ने और संजय गांधी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जगदीशपुर अमेठी के 21 छात्रों ने साक्षात्कार में भाग लिया । जिसमें से राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी फतेहपुर के 7 छात्रों और संजय गांधी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जगदीशपुर अमेठी से 3 छात्रों का चयन हुआ ।
चयनित छात्र छात्राओं के काबिलियत और उनके इंटरव्यू परफारमेंस को देखते हुए कंपनी ने सालाना पैकेज 2.4 से 2.5 लाख का ऑफर किया है । कंपनी के प्लांट हेड श्री आशीष राखयानी ने सभी छात्र छात्राओं से पेंट से रिलेटेड,पर्सनल बिहेवियर तथा फैमिली बैक ग्राउंड के बारे में बहुत सारे प्रश्न पूछने के बाद अंतिम निर्णय लेते हुए 10 छात्रों को सेलेक्ट किया ।
संस्था के प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण, ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद तथा विभिन्न डिपार्टमेंट के प्रवक्ता शिवचरण प्रजापति,चंद्र नारायण,देवेश कुमार श्रीवास्तव,डॉक्टर राहुल,शिवांगी निगम,मनीष कुमार सिंह,सोमनाथ मंडल,जितेंद्र गौतम,सुजीत मौर्य,माधवी कुशवाहा ,रंजीत कुमार ,प्रफुल्ल चौहान ,शिवा कांत पांडे,डॉक्टर रूपाली, अजमत अली,अमित,वैभव सिंह,दीपचंद,अजय,शिवाकांत,शाहिद, प्रयाग नारायण इत्यादि मौजूद रहे ।
ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिस रविंद प्रसाद (कार्यवाहक विभागाध्यक्ष पेंट टेक्नोलॉजी) ने बताया कि यहां के सभी ब्रांच के छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट 70% तक हो चुका है । आगे भी बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाने का कार्य तेजी से चल रहा है जल्द ही मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल और पेंट टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लेने के लिए आ सकती है जिसका सालाना पैकेज 4.5 लाख है ।